जीवन में ऊर्जा के लिए वृक्ष अति उपयोगी है,पर्यावरण के लिए भी पेड़ पौधे बहुत जरूरी है । सभी को एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा व संरक्षा का संकल्प लेना चाहिए।यह बात पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा युवा नेता मनोज यादव बंटी ने कही।
क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोढी में स्थित जन सहयोगी इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर अथिति पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बंटी ने विद्यालय प्रधानाचार्य मंजू भदौरिया की मौजूदगी में आगे कहा कि मानवीय जीवन व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ पौधे बहुत जरूरी है,पौधरोपण के साथ ही उनकी देखभाल भी करनी चाहिए जिससे पौधे फलफूल सके।
कार्यक्रम के तहत पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीयादव ने शिक्षकों समेत छात्रों के सहयोग से विद्यालय परिसर में कई फल-छायादार पौधे रोपित किए।इस दौरान अशोक भदौरिया,आहूतीश यादव, राम औतार , साधना शाक्य व इन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार