मोहर्रम के पर्व पर युवा समाजसेवी आबिद ने ठंडा-मीठा शर्बत वितरित कराया,बतौर अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल ने शर्बत पिलाकर राहगीरो का गला तर कराया।
नगर के मोहल्ला सब्जी मंडी में युवा समाजसेवी व फल बिक्रेता आबिद , बिलाल मुसानी द्वारा मोहर्रम पर्व पर शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल ने बतौर अतिथि पहुचकर आम लोगो को शर्बत वितरण कर आयोजकों के सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि भीषण गर्मी से इन दिनों आम जनमानस परेशान है,खासकर बाजार आने वाले लोगो का गर्मी से गला सूख जाता है,ऐसे में शर्बत पीने से मन व शरीर को ताजगी मिलती है।इससे पहले पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल का आयोजको द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया।इस दौरान अरमान, नीलू सविता, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।