सावन के तीसरे सोमवार को रामघाट पर 1500 डमरू वादक देंगे एक साथ प्रस्तुति
धार्मिक नगरी उज्जैन एक बार फिर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने जा रही है उज्जैन शाही सवारी में एक साथ 1500 डमरू वादक डमरू के साथ अपनी प्रस्तुति देकर अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करेंगे जिसकी तैयारी भी अब पूरी कर ली गई है वादक अपनी प्रस्तुति महाकाल की भस्म आरती से डमरू बजाकर देंगे जिसका प्रशिक्षण तीन दिनों से चल रहा हा है
संवाददाता संजय शर्मा ( उज्जैन )