इन राज्य के लोगों को 4 दिन और करना पड़ेगा बारिश का इंतजार
भारत के तमाम राज्यों में लू का कहर देखने को मिला है। यहां दिन में लू के वजह से गर्म हवाएं चल रही है जो कि लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से अब काफी परेशान हो चुके हैं। लोगों को कहीं से भी राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है। लोग आसमान में निगाहें लगाकर बैठे हैं कि कब इंद्रदेव हम पर रहम फार्म आएगा और बादल छाएंगे फिर बारिश होगी। इन सब के बीच मौसम विभाग ने इन इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही उनको लेकर एक जानकारी साझा की है। इसमें मौसम विभाग के तरफ से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और झारखंड में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में अब इनको कुछ हद तक राहत मिलने वाली है। लेकिन यह राहत 4 दिन बाद मिलेगी जब आसमान में बादल छाएंगे और जमीन पर बारिश होगी।
महाराष्ट्र में मानसून ने दी दस्तक, हुई मूसलाधार बारिश
देश के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो कुछ इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिलती हुई दिखाई दे रही है।जिसमें गुजरात और महाराष्ट्र शामिल है। गुजरात में तो मानसून की दस्तक बहुत धीमी चल रही है लेकिन महाराष्ट्र में इस वक्त मूसलाधार बारिश हो रही है। ठाणे जिले में मालशेज घाट इलाके में भूस्खलन की चपेट में एक ऑटो रिक्शा के आ जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हुए हैं। राज्य में इस महीने से हुई बारिश की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है 11 वह लोग हैं जिनकी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है। फिलहाल में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जहां मूसलाधार बारिश हो रही है वहां रहने वाले लोग सावधानियां के साथ में रहे।