इकदिल। थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से निमंत्रण देकर घर जा रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुँचकर कार्यवाही में जुट गई। सोमवार दोपहर करीब एक बजे कानपुर के पनकी मोहल्ला रतनपुर कालोनी के रहने वाले रामनरेश गौतम पुत्र मेवाराम थाना इकदिल के कुशगवां बादशाहपुर गांव में बेटे की शादी का निमंत्रण देने आए थे। घर लौटते समय रॉड पार करने के दौरान बकेवर की ओर से से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे पंकज ने बताया कि उसके बड़े भाई धीरज की 18 फरवरी की शादी है। वह बुआ की बेटी नीरू को विवाह का निमंत्रण देने के लिये आये थे। तभी यह हादसा हो गया। वह पांच भाइयों में दूसरे नम्बर के थे। वह अपने पीछे पत्नी सुमन देवी के साथ परिजनों को रोते बिलखते छोड़ गए हैं