भरथना/इटावा
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन ने ग्राहक जागरूकता गोष्ठी की बैठक की व इटावा कार्यकारिणी का किया गठन
उपभोक्ता खरीदे गए सामान की रसीद अवश्य लें
दुकानदार नहीं कर सकेंगे अवैध वसूली, प्रिंट रेट से अधिक नहीं कर सकेंगे प्रोडेक्ट को सेल हर उपभोक्ता जागरूक हो जाए तो कोई भी विभाग उपभोक्ता का उत्पीड़न नहीं कर सकेगा l उक्त बात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी प्रशांत ग्वालियारी( राष्ट्रीय आवास आयाम प्रमुख एवं विधि टोली के सदास्य ने शनिवार को आज़ाद रोड़ स्थित एडवोकेट निशांत पोरवाल के कार्यलय पर उपभोक्ताओं को विधिक रूप से जागरूक करते हुए कही इसके साथ ही अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन ने इटावा कार्यकारणी का हुआ गठन इस मौके पर प्रशांत ग्वालियरी (राष्ट्रीय आवास आयाम प्रमुख एवं विधि टोली सदस्य) (शंकर दयाल दुबे अध्यक्ष कानपुर प्रांत,)हरि ओम (प्रांत संगठन मंत्री कानपुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*