आज दिनांक 08.06.2023 श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली श्री पी0सी0 मीना महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक वाचक कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक वाचक कार्यालय, यू0पी0 112 कार्यालय/वीसी रूम, रेडियो शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय, रिट सेल, डिस्पैच, आंकिक शाखा व रिकार्ड रूम आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,
जिसमें महोदय ने कार्यालय अभिलेखों की गहनता से जाँच की व समस्त कार्यालय प्रभारियों को आफिस की पत्रावलियों को तरकीब से रखने/शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने व ऑफिस में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अतुल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रतीक दहिया, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अंशु जैन उपस्थित रहे।
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट