_—–भरथना संवाददाता अतुल कुमार_ (सोनू)
आजादी का 77वाँ महोत्सव दिवस मंगलवार को बडे ही उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया।
शिक्षण संस्थाओं मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया वहीं राष्ट्रीय गीतों के साथ विभिन्न संगठनों ने नगर भ्रमण तिरंगा यात्रा निकाली
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भरथना नगर पालिका परिषद कार्यालय पर चैयरमेन अजय कुमार यादव गुल्लू ने ध्वजारोहण किया व बालूगंज स्थित शहीद पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी चन्द्रशेखर आजाद शहीद भगत सिंह आदि की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा समाजसेवियों व सभासदगणों की उपस्थिति में नगर भ्रमण हेतु तिरंगा यात्रा निकाली गई।
वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल भरथना के अध्यक्ष विमल पोरवाल (बण्टी) ने व्यापारीयो और समाजसेवियों के साथ नगर भ्रमण हेतु तिरंगा यात्रा निकाली गई।
जयोत्री एकेडमी में संस्थापक/पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल ने निदेशक नितिन पोरवाल के साथ तिरंगा फहराया
S. R. M. होस्पिटल मंडी रोड मुख्य अतिथि पहुंचे चैयरमैन अजय यादव (गुल्लु) के साथ होस्पिटल संस्थापक रमेश चन्द्र यादव ने तिरंगा फहराया
इसी क्रम में समाजसेवी आविद भाई (फल वाले) ने देवेन्द्र पोरवाल, इरशाद,वृजेश पोरवाल.मनीष यादव सहित युवा साथियों के साथ स्वतत्रंता दिवस पर बालूगंज स्थित शहीद पार्क में महापुरुषों की स्थापित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए आजादी के पर्व की शुभकामनायें दी।