आयशा ने रखा पहला रोजा लोग दे रहे दुआ
आपको बताते चलें इटावा के कस्बा ऊसराहार में इसरार खान की 11 वर्षीय बेटी आयशा ने रमजान मुबारक के मुकद्दस मौके पर छोटी सी उम्र में पहला रोजा रखा रमजान माह में छोटी उम्र के बच्चों में भी रोजे रखने का उत्साह देखा जा रहा है। चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी के बाद भी बच्चे रोजे रखने में पीछे नहीं रह रहे हैं। 11वर्षीय आयशा ने परिवारीजनों की सहमति से कम उम्र में शुक्रवार को पहला रोजा रखा। रोजा रखने के साथ ही उसने वालिदा के साथ इबादत भी की
ऊसराहार में 11 वर्षीय इसरार खान की बेटी आयशा ने शुक्रवार को पहला रोजा रखा आयशा कक्षा तीन की छात्रा है। वह दीनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी कक्षा में भी अच्छी पढ़ाई करती है कई दिन से रोजा रखने की जिद कर रही आयशा ने दोपहर तक का समय घर में ही गुजारा। दोपहर में उसने जौहर की नमाज अदा की और शाम के समय जोर से प्यास व भूख की शिद्दत दिखी तो कमजोरी का अहसास भी किया, लेकिन असर की नमाज अदा करने के बाद उसने घर में इफ्तारी बनाने में हाथ बंटाया। आयशा के पहला रोजा रखने से परिवार के लोगों में खुशी है।
लेकिन इस भीषण गर्मी में जिस तरीके से मासूम ने रोजा रखकर अल्लाह की इबादत मांगी देश में चैनो अमन और हर गरीब को दो वक्त की रोटी की दुआ मांगते हुए मासूम ने रोजा रखा भरी गर्मी में जहां सभी को प्यास और खाने की इच्छा होती है ऐसे में वही बिना कुछ खाए पिए मासूम ने पहला रोजा रखा