इटावा-कन्नौज हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे बनी खाई में चली गई बड़ी सड़क दुर्घटना टली
आपको बताते चलें भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इटावा कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम हथनोली चौराहे पर सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे एक बैगनार कार उस समय अनियंत्रित होकर हाईवे सड़क से एक खाई में उतर गई,जब कार में सबार 4 नवयुवक इटावा की ओर से भरथना की ओर जा रहे थे। हालांकि उक्त दुर्घटना में किसी युवक के कोई खरोच तक नही आई और एक बड़ी सड़क दुर्घटना टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त कार के बराबर में युवकों के मित्रों से भरी एक दूसरी कार आगई थी,और दोनो करो में सबार युवक आपस मे बात चीत करने लगे,इसी बीच दोनो कारें आपस मे मामूली रगड़ गई जिसके चलते बैगनार कार हाईवे सड़क से किनारे बनी खाई में चली गई। उक्त दुर्घटना में किसी के कोई खरोंच नही आई है। लेकिन हाईवे पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना टल गई है।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*












