ईद उल फितर की खुशियों को मेहनतकश मुस्लिम सीमित बस्तियों में साझा करने के लिए सामाजिक संगठन रहे सक्रिय
सराय भूपत प्रधान सहित कई सामाजिक लोगों ने गले मिलकर हिंदू मुस्लिम एकता का दिया संदेश
इटावा। मेहनतकश मुस्लिम श्रमिक बस्तियों में ईद उल फितर की खुशियों को साझा करने के लिए कई सामाजिक संगठनों के लोग सक्रिय रहे ईदगाह सहित कई मस्जिदों में ईद की नमाज हुई लखनऊ से आकर पूर्व महाधिवक्ता राज बहादुर सिंह यादव ने अपने साथियों सहित कई मेहनतकश श्रमिक मुस्लिम बस्तियों में पहुंचकर वहां के लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। उनके साथ समाजसेवी सुधीर शुक्ला उर्फ बबलू, रमेश प्रजापति सहित कई गणमान्य नागरिक रहे। परंपरागत तरीके से कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास इंसानी भाईचारा एवं प्रेम सदभाव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई और मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी मोहम्मद खालिद अंसारी उर्फ मुन्ना बाबू ने प्रेम व सदभाव का संदेश देकर ईद उल फितर के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा अधिवक्ता मोहम्मद फहीम अब्बास एजाज अहमद खान एवं अंकुर जैन,वरिष्ठ पत्रकार शेखर यादव संडे व्यूज आदि ने अपने युवा साथियों के साथ शहर में आयोजित ईद समारोह में भाग लेकर ईद की मुबारकबाद देते हुए गले मिले ।वही इंसानी भाईचारा प्रेम सदभाव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आमीन के गांव सराय भूपत में प्रेस क्लब जसवंत नगर की टीम ने घर जाकर मुबारकबाद दी ।वहीं प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत)के प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार सुघर सिंह ने भी गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसके अलावा पत्रकार प्रेम सिंह शाक्य ,सुबोध पाठक, पंकज राठौर ,प्रदीप चौहान, मधुसूदन वर्मा, एस वर्मा ,आशीष कुमार,मनोज कुमार ने भी मोहम्मद आमीन के गांव सराय भूपत में गले मिलकर मुबारकबाद दी ।सराय भूपत प्रधान पति रमेश यादव नेभी ईद की बधाई दी। एन जियो सिटी युवा छात्र समिति की पूरी टीम ने गले मिलकर ईद की खुशियों में भाग लिया ।सौरव सविता, गौरव सविता सूरजपाल, बबलू फौजी, पत्रकार इमरान खान, आकाश गौर ,अभिलाष गौर तमाम लोगों ने ईद की मुबारकबाद देते बधाई दी और हिंदू मुस्लिम एकता का दिया संदेश ।सराय भूपत प्रधान बीना यादव ने भी बधाई देते हुए खुशियों में भाग लिया ।वरिष्ठ नेता शंभू दयाल दोहरे भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी सिकंदर बौद्ध, राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य असपा गुलजार सिद्दीकी ने भी बधाई देकर अमन चैन की दुआ मांगी।
अनिल कुमार (भारत टीवी इटावा)