राजधानी लखनऊ
किसानो के हित के लिये बिजली विभाग में भारतीय किसान यूनियन ने दिया विशाल धरना
*मोहनलालगंज लखनऊ।* लखनऊ के मोहनलालगंज बिजली विभाग में अवर अभियंता घनश्याम त्रिपाठी के कार्यालय मोहनलालगंज के बाहर भारतीय किसान यूनियन (आराजनैतिक) के चेयरमैन व संरक्षक राजेंद्र सिंह मलिक एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हरिनाम सिंह वर्मा व जिला अध्यक्ष लखनऊ राजेश रावत की अगुवाई में विशाल धरना प्रदर्शन सोमवार को किया गया।
आपको बता दें कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड शेष तृतीय मोहनलालगंज जनपद लखनऊ कि विद्युत वितरण खंड शेष तृतीय मोहनलालगंज में किसानों की समस्या को लेकर सोमवार के दिन भारतीय किसान यूनियन (आराजनैतिक) के चेयरमैन व संरक्षक राजेंद्र सिंह मलिक एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हरिनाम सिंह वर्मा व जिला अध्यक्ष लखनऊ राजेश रावत की अगुवाई में विशाल धरना प्रदर्शन निम्न समस्याओं को लेकर किया गया।
1.यह कि विद्युत वितरण खंड शेष तृतीय में निजी नलकूपों में जबरदस्ती मीटर लगाकर बिजली बिल वसूला जा रहा है जबकि अन्य जनपदों में फिक्स चार्ज से बिल लिया जाता है मीटर हटवा कर फिक्स चार्ज का बिल लिया जाए।
2. यह कि उक्त विभाग द्वारा केवल अपने आप ही से ही घरेलू कनेक्शन काट दिए जाते हैं जबकि लाभार्थी को जानकारी ही नहीं हो पाती है कि विभाग द्वारा मेरा कनेक्शन काट दिया गया है उसके बाद विद्युत टीम द्वारा छापा मारकर बिजली चोरी की नाजायज कार्यवाही उपभोक्ता पर की जाती है कनेक्शन जोड़ने काटने के नाम पर आरसीडीसी का चार्जर भोक्ता पर ₹600 ला दिया जाता है यह व्यवस्था तत्काल बंद की जाए।
3. यह कि उपकेंद्र समिति के रामबख्श खेड़ा गांव के अंदर लगे जर्जर तार हटाकर के बिल व्यवस्था कराई जाए।
4. यह की आंधी तूफान से टूटे हुए पोल कई गांवों में अभी तक नहीं लगाए गए हैं वलियों के सहारे विद्युत सप्लाई दी जा रही है जैसे सा मोहम्मदपुरा पाया उतरा वागडी शिवपुरा आदि।
5. उक्त विद्युत वितरण खंड से तृतीय में जर्जर लाइनें रोज टूटती रहती हैं जिससे अप्रिय घटनाएं घटती होती रहती हैं घटित होती रहती हैं पुरानी जर्जर लाइने तत्काल हटवाए जाएं जिससे विद्युत सप्लाई बाधित ना हो।
6. निजी नलकूपों के लिए दी जा रही 10 घंटे की सप्लाई को बढ़ाकर 20 घंटे किया जाए।
7. हंसराज पब्लिक स्कूल समिति के परिसर से डबल पोल हटाए जाएं और सीपीएल पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने से 11000 लाइन अलग शिफ्ट कराई जाए।
8. घरेलू विद्युत कनेक्शनों के मीटर अधिक तेज चलने से उपभोक्ता परेशान है तत्काल बिलों का संशोधन कर मीटर बदले जाएं।
धरना प्रदर्शन करने के दौरान मोहनलालगंज अवर अभियंता घनश्याम त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी एस बी यादव, एस डी एम हनुमान प्रसाद मौर्य की उपस्थित में इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे भारी संख्या में महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद रहे। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन (आराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हरिनाम सिंह वर्मा व जिला अध्यक्ष लखनऊ राजेश रावत द्वारा सैंकड़ों किसानों के बीच लिखित में समस्याओं को निस्तारण करने के लिए कहा जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ व एस डी एम द्वारा बातचीत कर किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण करने के लिए समय मांग धरना प्रदर्शन को खत्म करने की अपील की।