कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
शाम 5बजे तक 30088 लोगों को लगा वैक्सिन
कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु की पात्र नागरिक गणों से अपील
सूरजपुर/22 जुलाई 2022/ जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में सभी ब्लाको एवं दूरस्थ क्षेत्र स्थित गांव तथा नगरीय क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों को कोरोना संक्रमण से बचने एवं रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन टीम द्वारा वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज तथा प्रिकोशन बूस्टर डोज खेती किसानी के समय एवं बारिश के मौसम में किसानों के खेतों में होने के कारण वैक्सीनेशन दल खेतों, पेड़ के छांव में एवं डोर टू डोर पहुंचकर वैक्सीनेशन की जानकारी देकर पात्र लोगों को कोरोना का टीका लगा रहे है। आज महाभियान में शाम 4 बजे तक 30088 हितग्राहियों ने वैक्सीन लगाया।
कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु की पात्र नागरिक गणों से अपील
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने सभी नागरिक बन्धुओ से अपील की है कि 12 वर्ष से अधिक वर्ष तक के सभी लाभार्थी अपने कोविड-19 टीके के समस्त डोज निर्धारित समय सीमा में लगवायें। जैसा कि आप सभी नागरिक बन्धुओं को ज्ञात है वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 वैष्विक महामारी से जूझ रहा है, कोविड-19 के रोकथाम व बचाव हेतु कोविड-19 टीकाकरण ही एकमात्र ऐसा प्रभावी माध्यम है जिससे कोविड-19 महामारी को हराया जा सकता है, कोविड-19 का टीका हमारे देश के महान वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया है एवं यह पूर्णतः सुरक्षित एवं असरकारक है जिससे किसी भी प्रकार का दुस्प्रभाव नहीं होता है, उन्होंने जिले के सभी पात्र नागरिक बन्धुओ से वर्तमान में खेती-किसानी का सीजन चल रहा है तथा किसान बन्धु अपने कार्य में पूरी मेहनत से लगे हुए है, इस हेतु आपके मन में यह आशंका जरूर होगी कि कोविड-19 वैक्सीन लगवाने से किसी भी प्रकार का ज्वर, बुखार आदि दुस्प्रभाव तो नहीं होगा इस संबंध में उन्होंने सभी पात्र नागरिकों को पूरी तरह आश्वस्त करते हुए कहा है कि पूरे देश में लगभग दो सौ करोड कोविड-19 टीके की डोज लगाई जा चुकी है जिसमें किसी भी नागरिक को कोई बड़े दुस्प्रभाव नहीं हुए हैं।
अन्त में मै पुनः आप सभी नागरिकों से अपील करना चाहती हूँ कि बड़े ही उत्साह से आप निर्धारित आयु के लाभार्थी कोविड-19 टीका लगवायें, तथा अपने एवं अपने परिवार को कोविड-19 जैसी वैष्विक महामारी से बचायें, टीका लगवाने के बाद भी आप सभी अपनी खेती किसानी का कार्य सुचारू रूप से कर सकते हैं।
गौरतलब है की वैश्वीक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु सूरजपुर जिले में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। यह महाअभियान जिले के समस्त ग्राम पंचायत, शहरी क्षेत्रों एवं स्कूलों में 22 व 23 जुलाई को आयोजित है। शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने यह महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक छूटे हुए समस्त लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए जिला नोडल अधिकारी, ब्लॉक नोडल अधिकारी व क्लस्टर समन्वयक नियुक्त किए गए है। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में 22 जुलाई को शाम 5 बजे तक पहला डोज 521, दूसरा डोस 6565, प्रिकॉशन बूस्टर डोज 23002 इस तरह कुल 30088 पात्र लोगों को वैक्सिन लगाया गया है।