कोषागार कार्यलय में तैनात एक बेटे ने पिता के इलाज में लगये गए पैसो की मांग कर अपनी बुजुर्ग मां को करता है प्रताड़ित
जान से मारने का कर चुका प्रयास, जमीन को जबरन लिखाने का बना रहा दबाव
पुलिस के आलाधिकारी के साथ डीएम से शिकायत——-
रायबरेली। कोषागार कार्यलय में तैनात एक बेटे ने पिता के इलाज में लगये गए पैसो की मांग कर अपनी बुजुर्ग मां को प्रताड़ित करने और जबरन जमीन लिखाए जाने का मामला सामने आया।पीड़ित मां ने पुलिस के आला अधिकारियों और जिलाधिकारी से अपनी जान का खतरा बताते हुए मामले की शिकायत की पुलिस जांच में जुटी।
दयावती पत्नी स्व. श्री शंकर पाण्डेय निवासिनी ग्राम निधि का पुरवा कलौली थाना गुरबक्शगंज रायबरेली ने बताया कि
उसके पति श्री शंकर पाण्डेय काफी समय से बीमार चल रहे थें जिनका इलाज अवध हास्पिटल लखनऊ, मेदांता हॉस्पिटल समेत लखनऊ के कई हॉस्पिटल से इलाज चल रहा था जिसका इलाज का सारा खर्च मेरे छोटे बेटे सूर्यकान्त , मेरी तीनों बेटियो व मेरे द्वारा किया गया परन्तु मेरे पति की बिमारी में कोई सुधार नही हो रहा था डा. ने सलाह दी आप अपने पति को घर ले जा सकती हैं। अब जयादा दिन तक वेंटिलेटर रखना सही नही , क्योकि बचने के आसार कम है
जिसके बाद मैं अपने पति को लेकर घर आ रही थी तभी मेरे बड़े बेटे राकेश पाण्डेय योजना बद्ध तरीके से आये और बोले मैं इलाज कराऊंगा यह कहते हुए मेरे पति को मेंदाता में भर्ती करा दिया जिसके 4 दिन बाद 4 मार्च को मेरे पति की मृत्यु हो गई। मृत्यु के कुछ दिन बाद मेरे बड़े बेटे राकेश
उससे पिता के इलाज में लगाये गए 4 लाख रूपये की मांग करते हुए उसे प्रताडित करने लगे। और कहते है पैसा नही दे सकती हो तो अपनी पूरी जमींन मेरी पत्नी के नाम कर दो
यह कहते हुए। आये दिन उससे मार पीट पर आमादा हो जाते है।
आरोप है कि
बीते 25 मार्च 2023 समय लगभग 2 बजे दोपहर को राकेश अपने दो बेटो प्रदीप पाण्डेये व अखिलेश व मंजिले भाई रमेश पाण्डे व रमेश का बेटा शिवाकांत (दीपू) के साथ मेरे कमरे में घुस आये और जमीन का जबरन बैनामा कराए जाने दबाव बनाते हुए सादे स्टाम्प पर मेरा अंगूठा लगवाने लगे और मुझे मारने – पीटने लगे व मेरा गला दबाकर मुझे जान से मारने का प्रयास करने लगे शोर गुल सुनकर मेरी छोटी बहू बचाने दौड़ी तो दबंगो ने धमकी देते हुए कमरे से भाग गये। बड़ा बेटा राकेश पाण्डेय कोषागार कार्यालय रायबरेली में कार्यरत है जो कहता हो कि तुम्हे मार कर डाल देंगे DM, SP सब मेरी ही सुनेगें अब तुम्हारी पेंशन भी नहीं बनने देंगे नही तो अपनी जमीन मेरी पत्नी को लिख दो।
जब पूरे मामले की जानकारी मेंरी बेटियो को हुई तब (30 मार्च 2023) को हमारी तीनों बेटिया आई जब बेटियों ने बड़े बेटे राकेश व रमेश व उनके पुत्रगण बातचीत करके कोई हल निकालने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक उपरोक्त लोग मारपीट पर आमादा हो गये और लाठी डंडे लेकर मेरी
बेटियो को घेर लिया जिसमे रमेश अपने घर से अवैध शस्त्र लेकर निकले और बोला की पहले बुढिया से जमीन लिखवाकर दो ऐसा मेरी बेटियो से बोला अगर नही देगें तो तुम सबको यही मार कर दफना देंगे मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा।
जिसके बाद पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों और जिलाधिकारी से अपनी जान का खतरा बताते हुए मामले की शिकायत की।