कौशल विकास कार्यक्रम की अंतर्गत प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग भरपूर उपयोग कर लोगों की जीविकोपार्जन में तेजी से वृद्धि करने तथा लोगों की आमदनी में बढ़ोतरी करने के प्रयास को लेकर एक बैठक का आयोजन पूर्व आईएएस कमल टावरी की अध्यक्षता तथा इंटरनेशनल चेयरमैन यूएनएसीसी कार्यकम के संरक्षक डॉ रजत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप पटेल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर वक्ताओं ने बताया मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों कि आज भी भरपूर उपस्थिति दर्ज की जा रही है। यदि प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया जाए तो निश्चित ही पूरे प्रदेश व बुंदेलखंड क्षेत्र में मऊरानीपुर क्षेत्र अपना एक विशेष मुकाम हासिल कर सकता है। वक्ताओं ने बताया कि तेजी से बढ़ रहे प्राकृतिक खेती के लिए यह क्षेत्र बहुत ही उपयोगी है । यदि इस क्रम को यहां के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले किसान और नौजवान तेजी से युद्ध स्तर पर लागू करते है और अपनी मेहनत के साथ इसका उपयोग करते हैं तो निश्चित ही मऊरानीपुर क्षेत्र आने वाले समय में प्राकृतिक खेती के लिए पूरे राजी नहीं देश में भी अपना नाम रोशन कर सकता है। वक्ताओं ने बताया बुंदेलखंड क्षेत्र व विशेषकर मऊरानीपुर क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों का भरपूर मात्रा में उपयोग नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में पहाड़,नदियां,जंगल सहित बड़ी मात्रा में उपजाऊ भूमि है। इसके साथ-साथ बड़ी संख्या में गोवंश की उपस्थिति तथा उनसे मिलने वाले का उपयोग जैविक खाद के लिए भारी संसाधन उपलब्ध करा सकता है। जैविक खेती में संसाधनों का प्रयोग लोग अपनी फसलों का उचित मूल्य प्राप्त कर सकते है और अपने जीवन में सुधार कर सकते हैं। बैठक में वक्ताओं ने अनेक उदाहरण पेश कर लोगों को खेती के लिए जैविक खेती के लिए और प्रेरित किया तथा इस अभियान में तेजी लाने की बात की गई। बैठक के दौरान जैविक कृषि पर्यावरण पूरक धंधे लघु उद्यमियों के के लिए किए जाने वाले प्रयास बिजनेस हब सहित अनेक विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।इस मौके पर एयर वेटरन राम सिंह,रामनारायण पटेल,संतोष तिवारी,महेंद्र दुबे विनय मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष वेटरन,पवन महेंद्र प्रताप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता अमित राजपूत की रिपोर्ट