खटीमा के छात्र छात्रों ने ली NCC की ट्रेनिंग
खटीमा के इतिहास में पहली बार सिटी कॉन्वेंट स्कूल में 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल के तत्वाधान में 16 सितंबर से 23 सितंबर तक 8 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन दिनांक 23/09/2022 दिन शुक्रवार को बड़ी धूमधाम के साथ कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंदर विजय नेगी द्वारा किया गया। इस शिविर में उत्तराखंड के देहरादून, रुड़की, रामनगर, नैनीताल और खटीमा से आए हुए लगभग 422 कैडेट्स प्रतिभाग किया ।शिविर में एनसीसी कैडेट्स को नौसेना तथा एनसीसी के विभिन्न विषयों से अवगत कराया गया । कैप्टन नेगी ने एनसीसी कैडेट्स का आह्वाहन करते हुए कहा कि वे एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन का जीवन पर्यंत पालन करेंगे। इस 8 दिवसीय शिविर के प्रथम तीन दिवसों में कैडेट्स को 4 डिवीजन तलवार, राजपूत, शिवालिक और कोलकाता में विभाजित कर भिन्न भिन्न गतिविधियों को संचालित किया गया। अन्य कक्षाओं में कैडेट्स को नेवी ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, सीमेनशिप, नेवल ओरिएंटेशन, कम्युनिकेशन सहित शाम को होने वाले स्पोर्ट्स रहे। सभी कैडेट्स ने भारी बारिश में, टग ऑफ़ वार, बास्केट बॉल तथा बैडमिंटन के मैच का जमकर आनंद लिया। शाम के समय शिविर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा कैडेट्स का मनोबल बड़ा। सभी कैडेट्स को बनबसा फायरिंग रेंज ले जा कर फायरिंग कराई गई।प्रतिदिन की कक्षाओं के साथ साथ हेल्थ एंड हाइजीन तथा ड्रग एब्यूज पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन हुआ, जिसमें नागरिक चिकित्सालय के डॉक्टर की टीम द्वारा कैडेट्स को इन विषयों को लेकर जागरूक किया गया।आज वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कैडेट्स को मेडल्स तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा कैंप का समापन कमांडर कैप्टन चंदर विजय नेगी जी द्वारा कैंप फायर के साथ किया सभी कैडेट्स द्वारा आनंद लिया गया। इस शिविर में नेवल एनसीसी नैनीताल से आए सब लेफ्टिनेंट डॉ रीतेश शाह, सब लेफ़्टिनेंट नवीन चंद्र धुसिया, सब लेफ्टिनेंट वंदना जोशी, थर्ड ऑफिसर सुधीर कुमार पोखरियाल, प्रशासनिक अधिकारी भगवत बिष्ट, शिप मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर कमलेश जोशी, एनसीसी के चीफ इंस्ट्रक्टर सुमीत कुमार बलूनी, परमानेंट इंस्ट्रक्टर सथीश, राजीव, सुंदर धामी, हेमंत सिंह, जयभान सिंह, विद्यालय के एजुकेशन डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य कैलाश पांडेय, लेफ्टिनेंट प्रकाश सिंह बिष्ट, सी टी ओ प्रवीण सिंह बोरा, विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेश जोशी तथा नैनीताल ग्रुप एनसीसी से रमेश चंद्र तिवारी, गणेश नयाल, गंगा पाठक, किरन, प्रकाश बुंदलाकोटी, कमलेश सिंह बोरा, गोपाल चंद्र तथा समस्त 05 यू के नेवल यूनिट का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।