जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला गौरक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र अग्रहरि व उनकी टीम के द्वारा गोपाष्टमी के अवसर पर रोड में घूम रही मवेशियों के लिए 5100 रोती व गुण बनाने का निश्चित किया है, पिछले वर्ष 1100 रोटी व गुड बनाकर रोड में घूम रही गायो को खिलाया गया था, जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र अग्रहरि बताते हैं कि इस बार सूरजपुर नगर के अलावा जिले के कई गांव में जैसे प्रेमनगर, सपकरा, डेडरी, मानी, शिव प्रसाद नगर, देव नगर, श्रीनगर जैसे कई जगहों पर गोपाष्टमी के पर्व पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम किया जाएगा l