ग्यारहवीं शरीफ पर शहर में शानो शौकत से निकला जुलूसे ऐ गौसिया
इटावा : ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर जुलूसे गौसिया कारी सरफराज आलम निजामी प्रबंधक मदरसा दारुल उलूम गोसिया तजबीदुल कुरान व मौलाना उबैदुर रहमान खान कादरी अध्यक्ष जमात रजाए मुस्तफा के नेतृत्व और उलमाओं की देखरेख में अदब और एहतराम और शानोशौकत के साथ मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरान आजाद नगर नई बस्ती से निकला जुलूस को दरगाह चिश्तिया नईमी के सज्जादा नशीन डॉक्टर शुऐब अहमद चिश्ती नईमी व मौलाना उबैदुर रहमान खान कादरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कुराने पाक की तिलावत हाफिज गुलाम गौस व हाफिज मोहम्मद कैफ रजा ने की काफी मौलाना इस जुलूस में शामिल रहे जिसमे मौलाना तफवीज रजा ,आदि लोग मोजूद रहे जुलूस का इस्तकबाल जगह-जगह किया गया जुलूसे गौसिया आजाद नगर नई बस्ती से उठकर कटरा शमशेर खा दरी मोहल्ला झम्मन लाल करी कटरा साहब का चिड़िमार स्कूल शाह कमर उर्दू मोहल्ला मेवाती टोला नौरंगाबाद नया शहर चौराहा साबित गंज तहसील चौराहा पचराहा मिश्री टोला कोतवाली चौराहा रामगंज तकिया ट्रांसपोर्ट होकर आजाद नगर नई बस्ती पर संपन्न हुआ जुलूस से गौसिया में खाने काबा के तुगरे गुम्बदे खजरा इस्लामी परचम झंडे सहित विभिन्न झांकियां शामिल रहीं साउंड पर नात शरीफ की धुने बज रही थी और जुलूस में शामिल लोग भी नात शरीफ पढि भारी पुलिस फोर्स की मौजूद रहा
Report – sohail khan