रायबरेली । आईटीआई गोराबाजार में चार जून को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी।
इसके लिए 114 टेबल लगाई जाएंगी।मतगणना में 456 कर्मचारी लगाए जाएंगे। कुल 114 टेंबलों पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी लगेगी।
© 2024 Bharattv24x7