जमीनी रांजिश को लेकर महिलाओ को लाठी डंडो से पीटपीट कर किया लहूलुहान मुकदमा दर्ज
निगोहां। निगोहा के अहिंवार गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद एक पक्ष के लोग इखट्टा हो गए और लाठी डंडे व धारदार हथियार से दूसरे पक्ष की महिलाओं पर हमला कर लहूलुहान कर दिया वहीं बीच बचाव कर रहे पड़ोसी की भी पिटाई कर उसे भी घायल कर दिया। इसके अलावां मारपीट में एक पक्ष से चार महिलाएं घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। गंभीर रूप से घायल एक युवती को शिविल रेफर कर दिया गया। निगोहां पुलिस ने एक पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर पर जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया व बीच बचाओ के दौरान घायल हुए युवक की की तहरीर पर उसी आरोपित पक्ष पर एससी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है आरोपित पक्ष के लोग मौके से फरार हैं।
अहिंवार गांव निवासी रामू और दयाराम के बीच काफी समय से जमीनी रंजिश चली आ रही है दो दिन पूर्व इसी रंजिश के चलते दयाराम के बेटे श्याम किशोर ने मोहनलालगंज थाने पर दूसरे पक्ष से रामु और गुलशन पर एक्सीडेंट कर जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी रंजिश वश रामू द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार शनिवार को उसकी पत्नी जय श्री पड़ोस में रहने वाले रामशरण के घर के बगल में स्थित सरकारी हैंडपंप पर पानी भर रही थी उसी समय विपक्षी दयाराम व उनके बेटे बृजेश, मनोज जमीन के बंटवारे को लेकर मेरी पत्नी जय श्री को गालियां देने लगे शोर शोरगुल सुनकर मेरी मां प्रेमा देवी मां बहन कुमकुम लता, सोमवती भी मौके पर आ गई और विपक्षी लोगों से गाली देने का विरोध किया तो दयाराम और उनके बेटो ने लाठी डंडा व कुल्हाड़ी लेकर उन लोगों पर हमला कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए पड़ोसी रामशरण को भी लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। वहीं मारपीट की वीडियो बना रहे रामु का कीमती मोबाइल भी विपक्षी ने कुल्हाड़ी मारकर तोड़ दिया।
पुलिस ने रामू की तरफ से दी गई तहरीर पर जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया इसके अलावा बीज बचाओ करने वाले रामशरण की तहरीर पर आरोपी पक्ष पर एससी एसटी एक्ट समेत कई धराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : असलम अंसारी