डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय इटावा द्वारा भरथना H.D.F.C बैंक में लगाया गया रक्तदान शिविर का चैयरमैन अजय यादव (गुल्लू) ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जरूरतमन्द की सहायता करना सबसे बडा पुण्य- अजय यादव (गुल्लू)
आपको बताते चले मंगलवार को कस्बा के जवाहर रोड स्थित एच0डी0एफ0सी0 बैंक में लगाये गये रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि चैयरमैन अजय यादव (गुल्लू) ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान और जीवनदायनी भी है। जिसमें प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को बढ-चढकर रक्तदान करना चाहिये। कई युवाओं ने रक्त शिविर में सहयोग जीवनदान हेतु रक्तदान किया। इस मौके पर चिकित्सीय टीम के साथ शाखा प्रबन्धक सौरभ मिश्रा,अनुभव श्रीवास्तव, शीलवर्धन गौतम, प्रशान्त यादव,अंकित यादव,सहित आदि लोग मौजूद रहे