टी टेन का धमाका कन्नावा और गंगागंज टीम की बल्ले बल्ले
बछरावां रायबरेली — कस्बे के किदवई पार्क में मंगलवार को प्रथम राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी एवं बछरावां थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। प्रथम पारी में प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सेंहगो व गंगागंज के बीच खेला गया जिसमें सेंहगो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरो में 55 रन बनाएं वहीं जवाब में गंगागंज की टीम ने दसवें ओवर में लक्ष्य को प्राप्त करके पांच विकेट से विजय श्री हासिल कर लिया। वही प्रतियोगिता की दूसरी पारी में टाइगर एलेवन कन्नवा व शिवगढ़ के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टाइगर एलेवेंन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 124 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जिसके जवाब में शिवगढ़ की टीम 9 ओवर में ऑल आउट होकर केवल 54 रन ही बना सकी और यह मैच टाइगर 11 ने 70 रनों से जीतकर विजयश्री हासिल कर लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शाश्वत शुक्ला व शिवम तिवारी ने अदा करते हुए अपने उत्तरदायित्वो का निर्वाहन किया। वहीं इन मैचो में पुरस्कार वितरण ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी दीपचंद मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर सपा नेता आशीष पटेल, प्रदीप सिंह, सुनील अवस्थी, अंकुर चौधरी, शुभम मिश्रा सहित भारी संख्या में दर्शन एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रायबरेली से सर्वेश यादव की रिपोर्ट