भरथना
ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने जान दी,परिजनों ने मारपीट से झुब्ध होकर पुत्र द्वारा जान देने की बात कही।
क्षेत्र अंतर्गत कँधेसी पचार निवासी 20 वर्षीय अनुराग शुक्ला उर्फ वीरू पुत्र विजय कुमार शुक्ला की शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे गांव के सामने स्थित डीएफसी रेल लाइन के खम्भा नंबर 612/8 के पास डाउन लाइन पर मालगाड़ी के इंजन के सामने कूदकर जान दे दी।घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुच गए और पुलिस को सूचना दी,एसआई मुनीश्वर सिंह आदि पुलिस कर्मियों ने मृतक का पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।शनिवार की दोपहर मृतक का शव पहुचने पर मां रमाकांती आदि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कुछ देर बाद पर मृतक की गांव के पास शोकाकुल माहौल में अंत्येष्टि की गई।
मृतक के पिता विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि बेटा अनुराग भाड़े पर अपना ट्रैक्टर चलाता था।शुक्रवार की शाम को गांव के ही एक व्यक्ति का खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लहा लादकर उसके घर उतारने ले जाने के दौरान एक दुकान के पास बीड़ी-पान मसाला खरीदने को रुके पुत्र से दुकान पर पहले से ही मौजूद कुछ लोगों में से एक ने पुत्र के कंधे पर हाथ रख दिया जिसे लेकर पुत्र की उन लोगों से कहासुनी हुई। उसके बाद लहा उतारने के स्थान ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करने के बाद वही लोग आए और पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।मारपीट की सूचना पर बड़ा पुत्र धीरू मौके पर गया और वीरू को घर वापस ले आया।थोड़ी देर बाद वीरू अचानक घर से बाहर चला गया,कुछ देर बाद पुत्र के ट्रेन से कटकर मौत की खबर मिली।
पुलिस का कहना है कि युवक शराब का आदी था,शुक्रवार की रात गांव के सामने से गुजरी डीएफसी लाइन पर मालगाड़ी के सामने आकर खुदकुशी कर ली,शव का पोस्टमार्टम कराया गया,परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मृतक अनुराग शुक्ला वीरू की फ़ाइल फ़ोटो
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार ( so संजीव )*