भरथना/इटावा
कस्बा के मोहल्ला टीला खुशालपुर में स्थित बरात घर चबूतरे पर डॉ भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति लगाए जाने को लेकर हंगामा हो गया,सूचना पर प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुँचकर लोगों को समझाते हुए मूर्ति को हटाकर थाना ले जाया गया।इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
आपको बताते चलें शुक्रवार की सुबह भरथना कस्बा के टीला खुशालपुर स्थित बरात घर परिसर में रात के दौरान डॉ.भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति स्थापित होने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला,एसएचओ रण बहादुर सिंह आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए और चुनावी आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित होने पर उसे हटाएं जाने की बात कही गई। जिस पर आसपास के अनुनायियों में रोष व्याप्त होने लगा और लोग एकत्र होने लगे, कुछ महिला अनुयायियों की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई।मौके पर मौजूद प्राशासनिक-पुलिस अधिकारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए सभासद सुशीला देवी आदि एकत्र अनुनायियों को अचार संहिता के बाद अनुमति मिलने पर मूर्ति लगाएं जाने का आश्वासन दिया गया।जिस पर लोग मान गए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मूर्ति को हटाकर मिनी लोडर में रखकर थाने ले जाया गया।इस मौके पर सपा नेता अजय यादव गुल्लू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनूप जाटव.बसपा नेता बलवीर सिंह आदि ने मौके पर पहुँच कर लोगों को समझाने का सार्थक प्रयास किया गया।तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ आदि भी मौजूद रहे।
इधर माहौल बिगड़ने की आशंका से बकेबर,ऊसराहार आदि थानों की पुलिस मौजूद रहे हैं