भरथना/इटावा
क्षेत्र अंतर्गत नगला चित्त गांव निवासी राजेश उर्फ राजू (28) की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
बताते चले कि बुधवार की रात करीब आठ बजे राजेश उर्फ राजू गांव में ही एक गली में जवारे में शामिल होने घर से निकला था,घर से थोड़ी ही दूरी पर पहुँचने पर गांव के ही संजीव कुमार,मनोज कुमार व शीवाजी ने पकड़कर घर मे खींच ले गया जहां तीनो ने धारदार हथियार से प्रहार कर राजेश की हत्या कर दी,घटना की सूचना एसएसपी संजय कुमार,एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह आदि पुलिसकर्मी मौके पहुचे और जांच पड़ताल की गई।
नवांगतुक कोतवाल रण बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक राजेश की पत्नी माधुरी उर्फ आरती की तहरीर पर नगला चित्त गांव निवासी संजीव कुमार, मनोज कुमार व शिवाजी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।घटना स्थल की फोरेंसिक टीम ने बारीकी से पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है।
मृतक राजेश की फ़ाइल फ़ोटो
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*