थानेदार हो तो ऐसा
सामरी विधान सभा के नगर पंचायत कुसमी जो छोटा कश्मीर के नाम से जाना जाता है कड़ी ठंड रहती है ठंड की परवाह नहीं करते हुऐ देर शाम तक दो पहिया वाहन चालकों को समझाइए देते दिखे कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल
कुसमी/21-01-2024 (सैफ अली) जिला बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेश सिंह के आदेश अनुसार जिले के सभी थाना अंतर्गत दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोक कर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।
निदेशानुसार कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कुसमी थाना चौक,बाबा चौक में, वाहनों को रोक कर वाहन चालकों को जानकारी देते हुऐ बोले वाहन चलाने के लिए लाईसेंस व खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरुरी है नशे में होकर वाहन न चलाऐ चार पहिया वाहन में सफर करने वालों को बोले खुद की सुरक्षा के लिए सिट बेल्ट जरुरी है बिना नंबर प्लेट वाहनों का चालानी कार्यवाही भी की गई।
हमारे रिपोर्टर फिरदौस आलम से बात करते हुए कुसमी थाना प्रभरी जितेंद्र जायसवाल ने कहा की, वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश मिला हुआ था, जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं उनको समझाइए दी जाय, हेलमेट पहनने से होने वाले फायदे, व हेलमेट न पहनने के नुकसान के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए हमें आदेशित किया गया था, उसी क्रम में विगत दो दिनों से वाहन चालकों को समझाइस दी जा रही है।