राजधानी लखनऊ
धोखाधड़ी कर जमीन की कराई रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री से शिकायत
आरोप रजिस्ट्री के बाद बेटी ने अपने ससुरालीजनों के साथ मां की हत्या भी कर दी थी हत्या अब भाई का घर कब्जाने की फिराक में
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के बैरी साल पुर गांव में एक बहन ने अपने ससुरालीजनों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर भाई के मकान को प्लाट बताकर और उसकी जीमन की रजिस्ट्री करा डाली, जानकारी के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत और मोहनलालगंज पुलिस के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। भाई ने यह भी आरोप है कि उसकी मां को बहला फुसला कर जमीन की रजिस्ट्री करा ली जिसके बाद मां की हत्या कर दी गई जिसके मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है। मामला विचाराधीन होने बावजूद भी तहसील के जिम्मेदरों ने जमीन की दाखिल खरिज तक कर डाली।
बैरिसाल पुर गांव निवासी नीरज कुमार उसकी जमीन गाटा संख्या 141 रकबा एक विश्वा को अपने नाम कर के करीब 10 वर्ष पूर्व से मकान बनाकर रह रहा है साथ में उसकी वृद्ध मां स्व रजनीश उर्फ रामदुलारी रह रही थी कुछ दिन पहले मां अपना खेत जिसकी गाटा संख्या 958 रकबा 11 बिस्वा स्थित ग्राम हुलास खेड़ा देखने गई थी वही मेरी बड़ी बहन कांति रावत पत्नी हरकेश निवासी बिंदौआ थाना मोहनलालगंज लखनऊ मां को अपने घर लेकर चली गई वहां मां के रहने के दौरान ही उसकी बहन कांति रावत ,बहनोई हरिकेश, व बहन का ससुर छोटे रावत व भांजा विशाल, विवेक पुत्रगण हरिकेश रावत निवासी बिंदौआ थाना मोहनलालगंज ने मां की वृद्धा अवस्था का फायदा उठाकर मकान की गाटा संख्या 141 को प्लाट बताकर व खेत गाटा संख्या 958 को धोखाधड़ी करके बहन कांति रावत ने रजिस्ट्री करा लिया।
आरोप है कि दाखिल खारिज के बाद बहन बहनोई भांजे ने मिलकर उनकी मां की 21 मई 20 22 को हत्या कर दी थी जिसका उपरोक्त लोगों के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। आरोप है कि इतना सब होने के बाद भी तहसील के जिम्मेदार उसकी जमीन की दाखिल खारिज भी कर दिया। अब बहन और उसके ससुरालीजन उसे आये दिन जान से मारने की धमकी दे रहें है।
शनिवार देर शाम पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर न्याय की गुहार लगाई।