आपको बताते चलें भरथना नगर पालिका परिषद क्षेत्र में होने बाले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने भरथना नगर क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों के तमाम पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कर्मियों व जिम्मेदारों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार 6396163159*
*भारत TV 24×7*
वही नगर निकाय निर्वाचन की आगामी तिथि घोषित होने से पूर्व ही प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव सम्बन्धी लगभग सभी तैयारियां पूर्ण करलीं हैं l जिसको लेकर मंगलवार को भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला,नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने भरथना नगर क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर पहुँच कर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी श्री जीत ने नगर के मोहल्ला ब्रजराज नगर नई बस्ती स्थित त्रिवेणी देवी गंगा श्री महिला महाविद्यालय, जवाहर रोड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र,उच्च प्राथमिक विद्यालय, आजाद रोड स्थित आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज सहित अन्य मतदान केन्द्रों के तमाम पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया l
आपको बताते चले भरथना नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नगर निकाय निर्वाचन के लिए कुल 23 मतदान केंद्रों पर कुल 49 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं। जिनपर भरथना नगर क्षेत्र के लगभग 41 हजार 959 महिला-पुरुष मतदाता अपने एक चैयरमैन प्रत्याशी व कुल 25 वार्डो के लिए सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करेंगें।
निरीक्षण के दौरान भरथना पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया,अरविंद सिंह रावत के अलावा कालेज प्रधानाचार्य व प्रबन्धक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।