नगर पंचायत प्रेमनगर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
82.54 प्रतिशत हुआ मतदान
ग्राम पंचायत महुली वार्ड 11 रामधन साय 46 मत पाकर बने पंच
सूरजपुर/09 जनवरी 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार रिटर्निंग आफिसर श्री करमचन्द जाटवर, एसडीएम श्री उत्तम रजक एसडीओपी श्री प्रकाश सोनी एवं की उपस्थिति में सुरक्षा एवं चाक चौबंद के साथ नगर पंचायत प्रेमनगर उपचुनाव वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद पद के लिए मतदान कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदाताओं की संख्या 275 जिसमें 106 पुरूष एवं 121 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह 82.54 प्रतिशत मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन द्वारा कार्यक्रम अनुसार 12 जनवरी को मतगणना होगी। क्यासो सोरी पति कृपाशंकर सोरी उम्र 62 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने भी मतदान किया गया उक्त महिला दिव्यांग है। चुनाव दल द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर में बैठा कर मतदान के लिए भेजा गया।
ग्राम पंचायत महुली वार्ड 11 के रामधन साय 46 मत पाकर बने पंच
इसी तरह विकासखण्ड ओड़गी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महुली वार्ड 11 में पंच पद के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 77 रही। जिसमें से 66 मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह कुल 85.71 प्रतिशत मतदान हुआ। पंच उम्मीदवार रामधन साय ने 46 मत पाकर विजय प्राप्त की एवं मदन लाल खैरवार को 17 मत मिले वहीं 3 वोट नोटा में गया ।