पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल ने नुक्कड़ सभा मे विकास का वायदा कर बसपा प्रत्याशी व पुत्रवधू वर्तिका गुप्ता के लिए वोट मांगे।नुक्कड़ सभा मे भीड़ उमड़ी
कस्बा के मोहला लोहिया नगर में आयोजित नुक्कड़ सभा मे पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों से नगर में विकास कार्य अवरुद्ध है।लोगों को सड़क,बिजली,पानी आदि मूलभूत समस्याओ से जूझना पड़ रहा है। हम वायदा करते है कि बसपा प्रत्याशी वर्तिका के जीतने पर चुहुमुखी विकास कराएंगे। मूलभूत सुविधाओं का लाभ गरीब की झोपड़ी तक पहुँचेगा।उन्होंने बसपा प्रत्याशी व पुत्र वधू वर्तिका गुप्ता के चुनाव निशान हाथी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान बसपा नेता बलवीर सिंह,नितिन पोरवाल,अरविंद दुबे, पीयूष यादव, राजकमल गुप्ता, रज्जन पोरवाल,दलवीर यादव फौजी,श्रीकृष्ण ठेकेदार,मुन्नी लाल,राकेश,रामपाल,बॉबी व शनि आदि बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।
- इसके अलावा बसपा प्रत्याशी वर्तिका गुप्ता ने मोहल्ला नेविल गंज, विशंभर कॉलोनी, बृजराज नगर, मोतीगंज आदि ने घर घर जन सम्पर्क कर वोट मांगे