- बंदरों के आतंक ने एक ग्रामीण को बनाया निशाना किया लहूलुहाननिगोहां मोहनलालगंज क्षेत्र में कई गांव में इस समय बंदरों का आतंक चरम सीमा पर है आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है बीती रात ग्राम कुबाहरा में पालेसर ट्रेक्टर को लेकर अनुपम पाल जा रहे थे कि अचानक वहां पर बैठे बंदरों ने उत्पात मचाते हुए हमला करके जख्मी कर डाला यह देखकर आसपास के लोग भयभीत हो गए परंतु साहस बल जब दो-चार लोग इकट्ठा हुए तो किसी तरीके से बंदर के आतंक से अनुपम पाल को छुड़ाया गया तब तक उन्हें काफी जगह घाव के निशान बना दिए आनन फानन में ग्रामीणों की सहायता से मोहनलालगंज सी एच सी पहुंचाया गया जहां पर पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि घाव बहुत गहरा हो गया लगभग बीस टांके लगाने पड़ेंगे वहीं इस बारे में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया पहले भी कई बार इसी तरह लोगों पर हमले होतेआए हैं हमने कई बार वन विभाग को सूचित किया तब भी आज तक इस पर किसी प्रकार के कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि गांव में छोटे-छोटे बच्चे बुजुर्गों को आना जाना उसी रास्ते से होता है और वहां पर बैठे बंदरों के झुंड इतना खतरनाक हो गया है कि गांव वाले उस रास्ते को छोड़ने पर मजबूर हो गए अब देखने वाली बात यह होगी कब तक अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेंगे या गांव वालों को इस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा
रिपोर्ट : असलम अंसारी