बच्चो व समाज सेवियों ने यमुना घाट में चलाया सफाई अभियान
सर्वेक्षण 2023 के प्रति बच्चो को जानकारी देते हुए जागरूक भी किया
समाज उत्थान समिति एवं नगर पालिका परिषद , इटावा के सयुक्त तत्वाधान मे हनुमान घाट मे यमुना नदी तथा घाट की वृहद सफाई अभियान समाज सेवियो , उच्च प्राथमिक विद्यालय , पंसारी टोला इटावा के बच्चों तथा सफाई कर्मियों द्वारा चलाया सफाई अभियान के बाद बच्चों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्रो से राज्यपाल द्वारा सम्मानित “हरीशंकर पटेल” ब्राण्ड एम्बेस्डर (नगरीय) एवं सुनील कुमार -डीपीएम (नगरीय) ने स्वच्छ भारत मिशन के कर कमलों द्वारा सम्मानित करले हुए बताया कि सर्वेक्षण 2023 की तैयारी मे नगर पालिका परिषद , इटावा के अन्तर्गत स्वच्छता की भी जानकारी दी
अभियान को सफल बनाने में समाज उत्थान समिति के डॉक्टर अनिल शंकर , तेजस पटेल , उत्कर्ष पटेल , कु० काव्या , नगर पालिका परिषद , इटावा के सफाई नायक – विजय कुमार , अंशुल व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।