भरथना/इटावा
नगर के व्यस्तम इलाके मोहल्ला बालूगंज स्थित शहीद चंद्र शेखर पार्क के समीप बिजली का खंबा नीचे से गलने के करण झुका हुआ है जिससे वह किसी भी समय सड़क पर आकर गिर सकता है जिसकी वजह से बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है।
बता दे कि इसे विधुत विभाग की लापरवाही कह सकते है क्योंकि उक्त पोल काफी समय से जर्जर अवस्था मे था लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि किसी भी समय पोल सड़क पर गिर सकता है जिससे एक बड़ी घटना घटित हो सकती है विद्युत विभाग को चाहिए कि झुके हुए खंभे को तत्काल हटवाकर उसकी जगह मजबूत खम्बा लगवाएं जिससे लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। वही जेई का कहना है उक्त पोल की जानकारी मिल गई जल्द नया पोल लगवा दिया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली का खम्मा नीचे से गल गया था जो रात के समय झुक कर लटक गया अगर यही घटना दिन में होती तो जनहानि हो सकती थी सुबह
11:30 बजे तक बिजली विभाग से संबंधित कर्मचारी कोई नहीं पहुंचा था
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*