भरथना-इटावा
विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भरथना नगर के कई मोहल्लों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 22 कनेक्शन काटे गए और तीन लाख की वसूली की गई।
आपको बताते चलें भरथना एसडीओ लव कुमार वर्मा,योगेंद्र राजपूत ने बताया कि विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बकाया बिल,विद्युत अधिभार चैक किए गए इस दौरान लगभग 80 कनेक्शन चेक किए गए जिसमें लगभग 22 कनेक्शन काटकर तीन लाख की वसूली की गई।उक्त चेकिंग अभियान नगर के मोहल्ला बालूगंज,ब्रह्मनगर, पुराना भरथना सहित अन्य मोहल्लों में चलाया गया। वही एसडीओ ने बताया कि विद्युत चैकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*