भानुप्रतापपुर में जिला बनाने को लेकर 8 वा दिन भी रहा जारी, जिसको लेकर आज महेश्वरी समाज ने भी दिया अपना समर्थन ।
भानुप्रतापपुर में जिला बनाने को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल 8 वा दिन भी जारी रहा, जिसको लेकर सभी समाज अपना अपना समर्थन दे रहे है, तो वहीं आज महेश्वरी समाज के लोगो ने जिला बनाने को लेकर अपना समर्थन दिया है,साथ ही धरना स्थल पर समाज के प्रमुख वा वरिष्ट नागरिकों के द्वारा हवन पूजन भी किया गया । इस दौरान माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष नारायण दास जी राठी, सचिव जुगलकिशोर गांधी, संतोष राठी नंदकिशोर गांधी, जीवन लाल गांधी, गोपाल राठी, ललित गांधी, मिथलेश चांडक, यमेश चांडक, मुरली मनोहर मंत्री, साहू समाज से ईश्वर साहू, राजीव श्रीवास, ब्राह्मण समाज, चंद्रामौली मिश्रा, एसपी शुक्ला, श्याम शुक्ला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, मिलन साहू नरेंद्र शर्मा नरेंद्र कुलदीप, सुनील बबला पाढी, निखिल सिंह राठौर, मोहन हर्दवानी, अनंत गोपाल कोठारी, नरेश जैन वा अन्य उपस्थित रहे ।