भरथना/इटावा
मंगल कलश यात्रा के साथ श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का हुआ शुभारम्भ
श्री गणेश महोत्सव युवा समिति भरथना ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मंगलवार को नगर भ्रमण को निकली मंगल कलश यात्रा के साथ 15वें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारम्भ हो गया। कस्बा के आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय से बैण्ड बाजों के साथ व मधुर गानो के बीच नगर भ्रमण को निकली मंगल कलश यात्रा और कलश यात्रा में सम्मिलित सभी भक्तों ने पीताम्बर पहने महिलाओं-युवतियों ने सिर पर कलश रखकर नगर के प्रमुख मार्गों आजाद रोड, सरोजनी रोड.बजाजा लाइन.मैन चौराहा.जवाहर रोड आदि के देवस्थानों के दर्शन व जल भरकर महोत्सव पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों की स्थापना करवायी गई। व विराजमान गणपति के भाव स्वरूप के दर्शन भक्तों को कराए गए
इस दौरान अध्यक्ष राजू माहेश्वरी महामंत्री सूरज कुमार.कोषाध्यक्ष राम जी तोमर.उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू.चंदन वर्मा.गोविंद गुप्ता. श्याम जी पोरवाल (नेक्से) सभासद विपिन पोरवाल.सीटू गुप्ता.पवन यादव.सभासद पम्मी यादव.बॉबी यादव.अवनीश कुमार.सहित समस्त भक्त व सदस्यों की उपस्थिति रही
भरथना संवाददाता अतुल कुमार 6396163159