मोटर साइकिल चालक के अनियंत्रित होने से दुर्घटना घटी दो व्यक्ति हुए घायल।
सिद्धार्थ नगर: सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरिया गंज थाना क्षेत्र के कस्बा हल्लौर डुमरिया गंज,बस्ती मार्ग मार्डन स्कूल के सामने शनिवार शाम 7 बजे दो मोटरसाइकिल सवार युवक काफी तेज़ रफ्तार से जाते हुए नियंत्रण खो बैठने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गए जिसके कारण दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए इनको गंभीर चोटें आईं हैं।ये दोनो युवक कादिराबाद ग्राम सभा के रहने वाले है जिनका नाम दिनेश कुमार नट आयु 20 वर्ष दूसरे युवक का नाम धर्मराज आयु 18 वर्ष ये दोनो युवक बेवाँ से अपने गावों कादिराबाद जारहे थे। घटनास्थल पर डुमरिया गंज पुलिस कर्मी एस आई सुभाष यादव और कांस्टेबल संतोष गुप्ता,पी आर बी 1519 पहुंचे और मामले को काबू में करते हुए उनके परिवार जनों को बुलाया । ग्राम प्रधान कादिराबाद के प्रतिनिधि मलिक आमिर के कहने पर दोनो युवकों को उनके घर वालों के हवाले कर दिया।
सलमान मेहदी.क्राइम रिपोर्टर.भारत टी वी 24×7