म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव एंव विधानसभा सभा एक के प्रवक्ता तथा रणनीति
समन्वययक राकेश सिंह यादव ने विधानसभा एक के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय का नामकरण घोषणावीर “श्रीमान बजरबट्टू” किया हैं।
इंदौर विधानसभा एक में भाजपा उम्मीदवार श्रीमान बजरबट्टू के दावों और बयानों का सिलसिलेवार जवाब देने के साथ श्रीमान बजरबट्टू उम्मीदवार से पॉंच सवाल पूछे जा रहें हैं। उम्मीद हैं श्रीमान बजरबट्टू उम्मीदवार तथ्यात्मक जवाब देगें।सर्वप्रथम भाजपा उम्मीदवार एंव भाजपा नेताओं के अभी तक के दावों और आरोपों का सिलसिलेवार जवाब देने के बाद पॉंच प्रश्न भाजपा उम्मीदवार से पूछें जायेगे।