युवक ने गोली मारकर की जीवन लीला समाप्त
भरथना युवक ने गोली मारकर अपनी जान दे दी। फिलहाल गोली मारने की वजह स्पष्ट नही हो सकी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बताते चले गांव चंदेठी में बुधवार की रात करीब 9 बजे आटा चक्की व्यवसायी राहुल यादव (28) पुत्र अशोक कुमार यादव ने आवास के पास ही बने समाधि स्थल पर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली,बताया जा रहा है कि गोली मारने से पहले राहुल मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था,बात करने के दौरान ही उसने पहले एक हवा में फायर किया उसके बाद खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। हालांकि गोली मारने की वजह फिलहाल स्पष्ट नही हो सकी। फायर की आवाज सुनकर परिवारीजन व आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुच गए और आनन फानन में राहुल को इलाज के लिए इटावा स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक राहुल के पिता रिटायर आर्मी मेन है, वह अपनी पत्नी के साथ लखनऊ रहते है।राहुल पत्नी अलका व पांच साल का बेटा राघव के साथ इटावा में भरथना रोड़ किनारे नई बस्ती स्थित आवास पर रहता था, गांव में स्थित आवास से सटी आटा चक्की है,खेती भी है,राहुल हर रोज आटा चक्की पर आता था,शाम को वापस इटावा चला जाता था।कभी कभी गांव रुक भी जाता था।बुधवार की रात को रुककर आवास/चक्की के पास ही स्थित समाधि स्थल पर मोबाइल पर बात करने के दौरान गोली मार ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा जहाँ से बृहस्पतिवार की दोपहर शव आने पर गांव में उसकी अंत्येष्टि की गई। फ़ोटो –
मृतक राहुल की फ़ाइल फ़ोटो