मशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है राजपाल यादव उन विशिष्ट लोगों की सूची में शामिल हो गया है। जिन्हें संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE ने गोल्डन वीजा दिया है। राज पाल यादव ने फैंस के साथ ये खुशी शेयर की है। राजपाल यादव में भारत टीवी को बताया कि अब वो UAE में अगले 10 साल तक रह सकते हैं। मेरे और मेरे परिवार के लिए यह खुशी का मौका है और मैं बहुत आभार महसूस कर रहा हूं। UAE सरकार, का उसके शासकों और लोगों को मेरी शुभकामनाएं।
UAE सरकार गोल्डन वीजा दस साल का रेजिडेंट परमिट है। जिसे यूएई खास लोगों को ही प्रदान करता है।.
जिसको लेकर दुबई में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें राजपाल यादव के चाहने वाले भारी संख्या में पहुंचे. यह प्रोग्राम दुबई सरकार के द्वारा आयोजित किया गया था जो कि वाकई में गौरव शाली रहा.