रामकृष्णा नगर मे बिना ढक्कन के चेम्बर
रिपोर्ट – शांतनु कुमार सिंह
जिला – पटना
यह घटना रामकृष्णा नगर ( बाईपास सोरंगपुर मंदिर से L P SAHI कॉलेज तक के मार्ग ) मे जितने भी चेम्बर है, अघिकांश मे ढक्कन नहीं है! अगर कुछ मे है भी तो – भी ढक्कन लगने के बाद भी पानी जमा हो जाता है |मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग मे आये दिन कुछ ना कुछ दुर्घटना होते रहते है!
जब मै लोगो के शिकायत मिलने पर देखने गया तो मै पाया जैसा लोगो का कहना था हाल ही में चुनाव के दौरान इस रोड का निर्माण हुआ था, परंतु इतनी जल्दी इसकी जर्जर हालत देख के अंदाजा लगाया जा सकता है की टेंडर में किस तरह का बंदर बाट हुआ उसके कारण घटिया क्वालिटी का रोड बना। नेता, मंत्री, किसी के पास कंप्लेन करने से कोई फायदा नही हुआ। ऐसे स्थिथि में हम जाए तो कहा जाए। हर दिन न जाने कितने लोगो खुले चेंबर के शिकार हो जाते है।
आने -जाने के दौरान मै भी इसका शिकार होने से नहीं बच पाया, जब मेरे साथ हो सकता है तो जो लोग बाहर से आ रहे है उनके साथ होना तो आम बात है |
इसका जीता -जगता आप लोगो के सामने है जो एक वीडियो क्लिप के रूप मे है -👇