लंबे अरसे की मांग के बाद भरथना को मिली बड़ी सौगात, 04 अगस्त से रुकेगी गोमती व फरक्का एक्स्प्रेस
भरथना स्टेशन पर गोमती व फरक्का एक्सप्रेस का ट्रेन का ठहराव 4 अगस्त, 2023 से होगा
सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया क्षेत्रीय जनता की मांग थी गोमती फरक्का एक्सप्रेस रुकनी चाहिए, महामारी के समय जो गाड़ी बंद हुई है उनको भी रुकना चाहिए तो मा० सांसद रामशंकर कठेरिया जी ने अथक प्रयास किया रेल मंत्री जी से मिले और उनसे अनुरोध किया , तो उन्होंने इन दो नई ट्रेनों की सौगात भरथना क्षेत्रवासियों को दी है ।
महामारी के समय जो गाड़ी बंद हुई थी उनको भी जल्द चलाने का आश्वासन दिया है , उन्होंने कहां मैं समझता हूं एक दो माह के अन्दर उन गाड़ियां का भी ठहराव शुरू हो जाएगा । कल 04 अगस्त 2023 को गोमती एक्सप्रेस दिल्ली से लखनऊ जायेगी जो 05 बजे के लगभग भरथना आयेगी उसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री/क्षेत्रीय सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया, रेलवे के डीआरएम साहब व अन्य रेलवे के अधिकारी बैठकर भरथना रेलवे स्टेशन आयेंगे और इटावा जिले में भारतीय जनता पार्टी के जितने पदाधिकारी है वो सभी लोग मौजूद रहेंगे ।
उन्होंने कहां गोमती एक्सप्रेस को सांसद डॉ० रामशंकर कठेरिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा भरथना, बकेवर, लखना, चकरनगर, हरराजपुरा , उमरसेंडा, ताखा, बहारपुरा आसपास गांव के जितने लोग है सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भरथना स्टेशन पर पहुंचकर सांसद जी को सुने और उन्हें धन्यवाद करें ।
वही शाम 10 बजे फरक्का एक्सप्रेस का भी भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा, इन दोनों ट्रेनों का 4 अगस्त 2023 से अप-डाउन दोनों ओर से ठहराव नियम अनुसार होता रहेगा ।
*भारत TV भरथना*
*6396163159*