लायंस क्लब भरथना राधे-राधे की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ l नवीन पोरवाल (विक्की) बनें लायंस क्लब भरथना राधे राधे के अध्यक्ष
लायंस क्लब भरथना राधे-राधे की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से लायन नवीन पोरवाल उर्फ (विक्की )को अध्यक्ष , लायन सुरेश चंद्र शारदा को सचिव , लायन कुलदीप त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया
इस मौक़े पर उपस्थित लायन पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की, बधाई देने वालों में संरक्षक सांसद प्रतिनिधि लायन श्रीभगवान पोरवाल, लायन सुबोध दीक्षित,लायन गोविंद शारदा, लायन भानु प्रताप वर्मा,लायन संजय पोरवाल, लायन रवि मिश्र,लायन गोविंद वर्मा,लायन सुनील चौधरी,लायन प्रदीप चंद्र पांडे,लायन शरद दीक्षित,लायन अतुल कौशल, लायन सुशांत उपाध्याय, लायन निशांत पोरवाल साहित आदि लोग मौजूद रहे l
*अतुल कुमार भरथना संवाददाता*