भरथना/इटावा
लोक सभा इटावा ,भरथना विधान सभा के अंतर्गत ग्राम नगला पूठ में बरसों पुरानी सड़क निर्माण की समस्या का आज निदान हुआ, लोकसभा इटावा के लोकप्रिय मा० सांसद रामशंकर कठेरिया जी ने अपनी सांसद निधि द्वारा ग्राम नगला पूठ की सड़क की स्वीकृत प्रदान की जिसका शिलान्यास सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल मंडल अध्यक्ष भरथना प्रथम श्री अनूप जाटव मंडल अध्यक्ष भरथना द्वितीय श्री राजेश तिवारी ,जिला मंत्री पूजा चौधरी, सभासद हरिओम प्रभाकर गुप्ता दुबे, ,चंदन दुबे ,पंकज दुबे, गोविंद रावत, मनोज गुप्ता, जयदीप त्रिपाठी, नीरज यादव, तिर्लोकी पोरवाल,कोमल यादव आदि लोगों की मौजूदगी में हुआ ,इस मौके पर राम लखन कुशवाह, अमित कुशवाह, पूर्व प्रधान अतबल सिंह शाक्य, एवं सैकडों ग्रामवासी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर राम औतार जी ने की
भरथना संवाददाता अतुल कुमार