रिपोर्ट अजय सिंह तोमर
जिला मुरैना मध्य प्रदेश
मो 6260210276
विश्व में शांति लाने के लिए किया गया हवन दी गई आहुतियां,,,,,
पोरसा,,,,,,,,,,, विश्व में शांति लाने के लिए भगवान श्री गिरिराज जी महाराज के मंदिर पर आज महंत राम किशोर दास शास्त्री की सानिध्य मैं हवन किया गया हवन में आहुतियां वेद मित्रों को पढ़कर दी गई हवन में आउटिया देने वाले संत राजा रामदास महाराज जितेन सिंह तोमर उर्फ दीनू श्रीमती मिथिलेश तोमर जगत नारायण शर्मा आशा तोमर दीपक सिंह तोमर बृजेश गोयल हनी तोमर हरनाम सिंह चौहान महावीर जैन मदन तोमर राम बेटी राजावत आरती परमार योग्यता तोमर सोनम तोमर राधेश्याम गर्ग अमन सिंह तोमर गौरव माडिल काजल तोमर प्रमोद राजावत अंजना तोमर रविंद्र सिंह तोमर उर्मिला तोमर लाली तोमर रानी तोमर गणेश परमार रागनी तोमर सूरज सिंह तोमर शंभू सिंह तोमर ब्रजराज सिंह तोमर राधा कृष्ण गुप्ता सहित मंदिर में उपस्थित भक्त ने विश्व में शांति लाने के लिए एवं निडर होकर मतदान करने के लिए एवं संत प्रतिशत मतदान करने के लिए हवन में आहुतियां दी गई,,,,,,,,