विश्व शेर दिवस के अवसर पर आज पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों की एक गोष्ठी आयोजित की गई । इस गोष्ठी में बच्चों ने विश्व शेर दिवस पर अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर बच्चों को बताते हुए प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि विश्व शेर दिवस की स्थापना पहली बार 10 अगस्त 2013 में बिग कैट रेस्क्यू द्वारा की गई थी। जो शेरों को समर्पित दुनिया का सबसे बड़ा मान्यता प्राप्त अभ्यारण है । और इसकी स्थापना पति-पत्नी की टीम डेरेक और बेवर्ली जोबार्ट ने की थी। 2009 में जोबार्ट्स ने नेशनल ज्योग्राफिक से संपर्क किया और बिग कैट इनीशिएटिव बी सी आई के साथ आने के लिए उनके साथ साझेदारी की।
बाद में 2013 में उन्होंने जंगल में रहने वाली शेष बड़ी बिल्लियों की रक्षा के लिए नेशनल ज्योग्राफिक और बिग कैट इनीशिएटिव दोनों को एक बैनर के तहत लाने की पहल शुरू की और तब से जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 अगस्त को विश्व शेर दिवस मनाया जाता है।
विश्व शेर दिवस का मुख्य उद्देश्य शेरों के संरक्षण और खतरों से सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।