आपको बताते चले कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा स्थित वृद्ध आश्रम में गुरुवार को भारत विकास परिषद (पांचाल प्रांत) भरथना के तत्वाधान में वृद्धाश्रम में रह रहे निवासरत वृद्ध जनों को फल-
मिष्ठान-नमकीन आदि वितरित कर जलपान कराया l जिला सनवय आर. एन.दुबे ने बताया की भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ०सूरज प्रकाश की जयंती के उपलक्ष में हम लोग प्रत्येक वर्ष वृद्धआश्रम में आकर वृद्ध जनो की सेवा करते हैं और आज भरथना शाखा भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा वृद्ध जनों को फल-मिष्ठान-नमकीन आदि वितरित किए गए इस दौरान अध्यक्ष शेखर सिंह राठौर,सचिव सुशांत उपाध्याय,कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल,उपाध्यक्ष श्याम जी पोरवाल (नेक्से), संजय माधवानी,महेंद्र सिंह, अनिल श्रीवास्तव,सी० के शुक्ला, नीलू पांडे,राम प्रकाश पाल,रज्जू पोरवाल,विनोद पोरवाल,फूल सिंह पाल आदि लोग मौजूद रहे