जिला सोनभद्र
जिला संवाददाता
विनय कुमार मौर्य
शाहगंज की पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ 50 लाख के 4 हेरोइन तस्करों को किया गिरफ्तार थाना शाहगंज व क्राइम ब्रांच की टीम ने
मुखबिर की सूचना पर उचका ग्राम में नदी के पुल के पास मारुति एक्सप्रेसो कार जिसकी नंबर एमपी 66 सी ए 1261 जा रही थी जैसे ही तस्करों ने पुल को पार कर ही रहा था सर्विलांस टीम द्वारा गाड़ी को खड़ी करा दी गई जिस गाड़ी पर सूरज शाह पुत्र रत्तीलाल शाह ,बुत्रु कोल पुत्र राम लखन ,सुनील कुमार साकेत पुत्र रामकरण साकेत निवासी नवजीवन बिहार वार्ड नंबर 3 विंध्यानगर सिंगरौली कमलेश कुशवाहा पुत्र राम जी कुशवाहा निवासी वार्ड नंबर 21 विंध्यनगर सिंगरौली को गिरफ्तार कर
उनके कब्जे से टोटल 500 ग्राम हेरोइन वह ₹44900 नगद बरामद किया गया क्राइम ब्रांच से पूछा गया तो हीरोइन का कीमत लगभग 5000000 रुपए बताया जा रहा है उपरोक्त बरामदगी गिरफ्तारी के संबंध में थाना शाहगंज मुकदमा अपराध संख्या 44/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया गया
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0 नि0 शशि भूषण, प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र
2. उ0 नि0 संजय कुमार पाल थाना अध्यक्ष शाहगंज सोनभद्र
3. उ0 नि0 केदारनाथ मौर्य थाना शाहगंज जिला सोनभद्र
4. हे0 का0 अतुल सिंह , शशी प्रताप सिंह जगदीश मौर्य , का0 सतीश कुमार सिंह रितेश पटेल प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट एसओजी टीम
5. का0 दिलीप कुमार कश्यप सौरभ कुमार राय प्रकाश सिंह अमित सिंह सर्विलांस टीम
6. का0 लवलेश पांडे उमंग गुप्ता रामेश्वर प्रसाद रामनिवास यादव थाना शाहगंज
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने सराहनीय कार्य को करने वाली टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया व धन्यवाद दिया