श्रीराम लीला कमेठी की हुई बैठक नवमनोनीत टीम का हुआ गठन,
भरथना में होने वाली श्रीराम लीला कमेठी का सर्व सम्मति से हुआ गठन
आपको बताते चलें भरथना नगर के स्टेशन रोड़ स्थित नरसिंह मंदिर परिसर में रविवार की शाम करीब 5 बजे श्रीरामलीला कमेटी की बैठक हुई संरक्षक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव उर्फ बंटी , सत्य प्रकाश यादव राजा आदि पदाधिकारियो की मौजूदगी में सर्व सम्मति से कृष्ण कुमार यादव को अध्यक्ष, डॉ सुनील बाजपेई को महामंत्री व गणेश कौशल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नवमनोनीत पदाधिकारियो का मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियो ने माल्यार्पण स्वागत किया । नवमनोनीत अध्यक्ष ने कहा कि श्रीरामलीला महोत्सव को और भव्य बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
बैठक के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष बड़े भदौरिया, संरक्षक विपिन यादव, करुणा शंकर दुबे, विनोद वर्मा, श्री विजय सविता, प्रवीण दुबे,भगवान दास शर्मा,रोहित यादव, संजीव छोटे,अरविंद दुबे,राजीव पोरवाल (छुन्नी),रामअवतार गुप्ता,अवदेश सविता,श्रीनवेश यादव,राजेश सविता,राधेश्याम उत्तमानी,महेंद्र पाल, रानू यादव, संजीव यादव आदि मौजूद रहे।
*भरथना रिपोर्ट अतुल कुमार*