सड़कों पर भिक्षाटन करने वाले बच्चों का चिन्हांकन हेतु 31 मार्च तक चलाया जा रहा अभियान
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
सूरजपुर/06 मार्च 2023/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिले में पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जिला बाल संरक्षण इकाई, नगरीय निकाय एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। निर्देशानुसार संयुक्त टीम द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण ऐसे क्षेत्र जहां की आबादी अधिक है, वहां पर 28 फरवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक विशेष अभियान चलाकर ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है। जो सड़क पर रहते है और भिक्षावृत्ति का कार्य करते है, जिन बच्चों पर परिवार का सहयोग नहीं रहता है, या परिवार के साथ सड़क पर रहता है, या दिन में सड़क जैसे परिस्थिति में रहता है, और रात में अपने परिवार में चला जाता है। ऐसे बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। तथा उन्हें बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करना है, और उन्हें पुनर्वासित करना या बाल गृह में रखकर शिक्षा दिलाने का कार्य करना है। इस अभियान में बालकों को चिन्हांकन, उनके सामाजिक पृष्ठभूमि की जानकारी प्राप्त करना, शासन की योजनाओं को उन तक पहुंचाना ताकि वे मुख्य धारा से जुड़ सके। उनके अनुवर्तन की कार्यवाही करने रहने का सभी विभागों को निदेर्शित किया गया है। कलेक्टर ने अभियान हेतु जो टीम का गठन किया गया है। उसमें पुलिस विभाग से नामांकित थाना या चैकी स्तर से सब इन्सपेक्टर, श्रम विभाग से नामांकित श्रम निरीक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग से सामाजिक कार्यकर्ता एवं आउटरिच वर्कर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के प्रतिनिधि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका, नगर पंचायत के प्रतिनिधि, चाईल्ड लाईन की टीम शामिल है। उपरोक्त अभियान 28 फरवरी से प्रारम्भ कर दी गई है। पहले दो दिन सूरजपुर के विभिन्न क्षेत्र बस स्टैण्ड, पुराना बस स्टैण्ड केतका रोड, भैयाथान रोड, अम्बिकापुर रोड़, मनेन्द्रगढ़ रोड़ में सर्वे का कार्य एवं चिन्हांकन का कार्य किया गया। आज नयनपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं विश्रामपुर के क्षेत्र में चिन्हांकन का कार्य किया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली छ.ग. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति इस कार्य का मानिटरिंग कर रही है। प्राथमिकता के साथ इस अभियान का संचालन जिला बाल संरक्षण समिति मिशन वात्सल्य के अध्यक्ष सुश्री इफ्फत आरा, सचिव श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया देखरेख में संचालित है। अभियान में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजनी साहू, आउटरिच वर्कर हर गोविन्द चक्रधारी, पवन धीवर श्रम विभाग के लेबर इन्सपेक्टर डिलेन्द्र चैधरी, चाईल्ड लाईन के रमेश साहू शीतल सिंह, पुलिस विभाग के पिंकी सोनवानी, राकेश यादव पार्वती निज उपस्थित थे।